मेंडल की सफलता के कारण क्या थे?(Reasons for Mendel’s success)

IMG 20221226 215510

मेंडल की सफलता के कारण निम्नलिखित थे (Reasons for Mendel’s success) :-

1. मटर के पौधे का चयन (Selection of pea plant) :-

पादप जगत में पाए जाने वाले लाखों पौधों में मेंडल ने अपने प्रयोग के लिए केवल मटर के पौधे का ही चयन किया, क्योंकि मटर के पौधों में अनेक प्रकार के विपरीत लक्षण (contrasting characters) होते हैं। ऐसे सात जोड़े विपरीत लक्षणों के उदाहरण इस प्रकार है –

(a) गोला (round) तथा झुर्रीदार (wrinkled) बीज

(b) पीला (yellow) तथा हरा (green) बीज

(c) बैंगनी (violet) तथा सफेद (white) फूल

(d) फूली हुई (inflated) तथा संकीर्णित (constricted) फली

(e) हरी (green) तथा पीली (yellow) फली

(f) अक्षीय (axillary) तथा शीर्षस्थ (terminal) फूल

(g) लंबे (tall) एवं बौने (dwarf) पौधे

1184px Mendel seven characters.svg
Fig :- Contrasting characters of pea plant

इसके अतिरिक्त मटर के पौधे छोटे होने के कारण प्रयोग करने में सुविधाजनक हुई और इनका जीवन चक्र कुछ ही महीनों में पूरा हो जाता है, इसलिए पैतृक तथा संतति पीढियों के लक्षणों का अध्ययन बहुत कम समय में किया जा सका।

2. कार्य प्रणाली :-

मेंडल ने अपने प्रयोग के लिए एक समय में सिर्फ एक ही लक्षण को लिया। इसके साथ-साथ उन्होंने अवांछित परागकणों से संभावित पर-परागण को रोका।उनके द्वारा चयनित लक्षण अलग अलग क्रोमोसोम पर अवस्थित थे जिससे उनके परिणामों में व्यवधान नहीं पैदा हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Move to Top