न्यूमोनिया रोग, इसका लक्षण, प्रसार तथा उपचार

न्यूमोनिया रोग (Pneumonia disease) :-

Streptococcus pneumoniae तथा Haemophilus influenzae bacteria के कारण न्यूमोनिया रोग होता है। ये फेफड़ा के वायुकोश (alveoli) को संक्रमित (infect) करते हैं।

संक्रमण से वायुकोश में तरल पदार्थ भर जाता है, जिसके कारण साँस लेने में तकलीफ होती है।

रोग के लक्षण (Symptoms of disease) :-

ज्वर/बुखार, ठंढ लगना, खाँसी तथा सरदर्द मुख्य लक्षण है।

कुछ मामलों में होंठ (lips) तथा अंगुली के नाखून, धूसर (grey) से नीले रंग में परिवर्तित हो जाते हैं।

रोग का प्रसार (Transmission of disease) :-

संक्रमित व्यक्ति द्वारा छोड़े गए droplets अथवा aerosol को साँस द्वारा अंदर लेने से या उस व्यक्ति के ग्लास और बर्तन उपयोग करने से यह रोग फैलती है।

उपचार (Treatment) :-

बैक्टीरियल न्यूमोनिया : – एंटीबायोटिक्स।

वायरल न्यूमोनिया :- सहायक देखभाल, जैसे आराम, तरल पदार्थ, और बुखार और खांसी के लिए दवाएं। कुछ मामलों में, एंटीवायरल दवाएं।

फंगल न्यूमोनिया :- एंटीफंगल दवाएं।

गंभीर न्यूमोनिया :- अस्पताल में भर्ती, ऑक्सीजन थेरेपी, या वेंटिलेटर।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top