टाइफाइड, इसका लक्षण तथा उपचार

टाइफाइड (Typhoid) :-

Salmonella typhi नामक pathogenic bacterium के कारण यह रोग होता है।

  • इसका pathogens प्रायः दूषित (contaminated) भोजन तथा जल द्वारा छोटी आंत में पहुंचकर, वहाँ से शरीर के विभिन्न अंगों में प्रवेश कर जाते हैं।
  • Mary Mallon (Typhoid Mary) एक रसोइया (cook) थी जो खाना बनाने के द्वारा वर्षों तक Typhoid carrier के रूप में टाइफाइड फैलती रही।

सामान्य लक्षण (common symptoms) :-

तेज बुखार (39oC – 40oC), कमजोरी, पेट में दर्द, सर दर्द, भूख कम लगना (Loss of appetite) तथा कब्ज (constipation)।

  • गंभीर मामलों (severe cases) में आंत में छिद्र हो जाता है, जिससे रोगी की मृत्यु भी हो सकती है।

रोग की पहचान (Diagnosis) :-

Widal test से typhoid की पुष्टि होती है।

उपचार (treatnent) :-

1.प्रतिजैविक (Antibiotics) – Ciprofloxacin, levoflaxin or ofloxacin.Ceftriaxone, cefotaxime or cefixime.Azithromycin.

2. सहायक देखभाल – सिर में डाले जाने वाले तरल (आईवी फ़्लूइड) और मौखिक पुनर्जलीकरण चिकित्सा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top