आहार श्रृंखला तथा आहार जाल में अंतर लिखें।

THEFOODCHAIN

आहार श्रृंखला (food chain) :-

(1) किसी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का एक ही दिशा में प्रवाह उसमें स्थित श्रृंखलाबद्ध तरीके से जुड़े जीवों के द्वारा होता है तब जीवों के इस श्रृंखला को आहार श्रृंखला (food chain)कहते हैं।

(2) आहार श्रृंखला (food chain) में ऊर्जा के प्रवाह के लिए एक ही पथ होते हैं।

(3) एक मैदानी पारिस्थितिक तंत्र में घास (Grass), ग्रासहॉपर (Grasshopper), मेंढक (Frog), सांप (Snake ) तथा बाज (Hawk) एक निम्नांकित आहार श्रृंखला (food chain) बनाते हैं –

F1 Madhuri Others 28.07.2022 D1

आहार जाल (food web) :-

(1) किसी पारिस्थितिक तंत्र में एक साथ अनेक food chains पाई जाती है। ये food chains हमेशा सीधे न होकर एक-दूसरे से तिरछे जुड़कर एक जाल बनती है। Food chains के ऐसे जाल को आहार जाल (food web) कहते हैं।

(2) आहार जाल (food web) में ऊर्जा के प्रवाह के लिए कई पथ होते हैं, परंतु ये सारे पथ एक-दूसरे से जुड़े होते हैं।

(3) एक मैदानी पारिस्थितिक तंत्र में घास (Grass), चूहा (Mouse), खरगोश (Rabbit), ग्रासहॉपर (Grasshopper), छिपकली(Lizard), सांप (Snake ) तथा बाज (Hawk) एक निम्नांकित आहार जाल ( food web) बनाते हैं –

F1 Aman Madhu 11.08.20 D3

उपर्युक्त आहार जाल ( food web) में कुल पांच food chains हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Move to Top