ह्यूमुलिन (Humulin) या मानव इंसुलिन क्या है ? इसका निर्माण कैसे होता है ?

IMG 20230622 151932

ह्यूमुलिन (Humulin) :-

प्रयोगशाला में रिकॉम्बिनेंट डीएनए टेक्नोलॉजी का उपयोग कर तैयार किए जानेवाले मानव इंसुलिन को ह्यूमुलिन (Humulin) कहते हैं।

  • इसका का उपयोग मधुमेह (Diabetes) के उपचार के लिए किया जाता है।
  • अग्न्याशय (Pancreas) की बीटा कोशिकाओं द्वारा इंसुलिन हार्मोन का उत्पादन होता है।
  • यदि ये कोशिकाएं इंसुलिन हार्मोन का निर्माण बंद कर दें तब मनुष्य में मधुमेह की बीमारी हो जाती है।
  • इस बीमारी के उपचार हेतु प्रयोगशाला में बनाए गए कृत्रिम ह्यूमुलिन का उपयोग किया जाता है।

मानव इंसुलिन का निर्माण :-

  • प्रयोगशाला में इंसुलिन के जीन का कृत्रिम संश्लेषण किया जाता है। इस संश्लेषित जीन को Escherichia coli (E. coli) जीवाणु के Plasmid में जोड़कर ह्यूमुलिन का निर्माण किया जाता है।
IMG 20230622 152758
चित्र :- प्रयोगशाला में मानव इंसुलिन का निर्माण।
  • मानव इंसुलिन एक प्रोटीन है जो छोटी पॉलिपेप्टाइड श्रृंखलाओं का बना होता है (श्रृंखला ‘A’ एवं श्रृंखला ‘B’)। श्रृंखला ‘A’ में 21 एमीनो अम्ल तथा श्रृंखला ‘B’ में 30 एमीनो अम्ल होते हैं। दोनों श्रृंखलाएं एक दूसरे से डाईसल्फाइड बंधन द्वारा जुड़ी होती है।
  • सन् 1953 में एली लिली नामक एक अमेरिकन कंपनी ने दो DNA अनुक्रमों को तैयार किया था तथा उसे E. coli जीवाणु के Plasmid में प्रवेश कराकर इंसुलिन श्रृंखलाओं का उत्पादन किया था।
NMAH AHB2012q06326
चित्र :- एली लिली कंपनी द्वारा निर्मित Humulin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Move to Top