हाइड्रोफाइट्स, जिरोफाइट्स तथा मेसोफाइट्स के बारे में सोदाहरण लिखें।

WaterLilystockphoto Imageoflily2Cplant2Cfloral 24485600

हाइड्रोफाइट्स (Hydrophytes) :-

जो पौधे जलीय वातावरण में उगते है उन्हे हाइड्रोफाइट्स कहते हैं। ऐसे पौधे जल में जीवन – यापन के लिए अनुकूलित होते हैं। कुछ पौधे जल में डूबे होते है, कुछ जल के सतह पर तो कुछ नम वातावरण में उगते है।

हाइड्रोफाइट्स या जलीय पौधों में पारिस्थितिक अनुकूलन :-

(1) ये पौधे सामान्यतः छोटे तथा झाड़ीदार होते है। इनके पतियों पर मोम जैसे पदार्थों के आवरण पाए जाते है जो उन्हें पानी में भीगने नहीं देते हैं।

(2) हाइड्रोफाइट्स में एरेंकाइमा (वायुतक) पाया जाता है जो इन्हें उत्प्लावन प्रदान करता है।

(3) इसका तना लंबा, पतला और लचीला होता है, जो जल की धारा से बचाव करने, जल परागण आदि में सक्षम होता है। जैसे – हाइड्रिला तथा वैलिसनेरिया।

उदाहरण – हाइड्रिला, वेलिसनेरिया, जलकुंभी (Water hyacinth), सिंघाड़ा (Water chestnut) कमल (Lotus), शैवाल (Algae) आदि।

10x14
चित्र :- हाइड्रोफाइट्स

जिरोफाइट्स (Xerophytes) :-

शुष्क वातावरण में उगनेवाले पौधे को जिरोफाइट्स कहते है।ऐसे पौधे सामान्यतः रेगिस्तान में उगते है।

इनकी जड़ें लंबी, मोटी तथा मिट्टी के गहराई तक फैली होती है।

पतियों में जल संचयन करने योग ऊतक होते है। इनमे शल्क या कांटे भी पाए जाते है जो जल की क्षति कम से कम होने देते है।

उदाहरण – नागफनी (Opuntia), यूफोर्बिया (Euphorbia), आर्जेमोन(Argemone), एकेसिया (Acacia) आदि।

चित्र :- जिरोफाइट्स

मेसोफाइट्स (Mesophytes) :-

वैसे पौधे जो ना तो अधिक जलीय वातावरण और न ही अधिक शुष्क वातावरणवाले स्थान पर होते हैं, उन्हें मेसोफाइट्स कहते है। ये पौधे शाखित, झाड़ीदार तथा वृक्ष के रूप में होते है।

पतियां प्रायः लंबी, चौड़ी तथा क्षैतिज दिशा में होती है। इनमे मोम युक्त आवरण अनुपस्थित होती है।

उदाहरण – धान, गेंहू, मक्का, गुलहर, आम, लीची, शीशम, जामुन आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Move to Top