बहुप्रभाविता / प्लियोट्रॉपी (Pleiotropy) :-
जब जीवों में एकल जीन (single gene) द्वारा अनेक फीनोटाइप लक्षण प्रकट होते हैं, तब ऐसे जीन को प्लियोट्पिक जीन (Pleiotropic gene) कहते हैं तथा यह घटना बहुप्रभाविता / प्लियोट्रॉपी कहलाता हैं।
जैसे – मनुष्य में Phenylketonuria, Sickle cell anaemia
फेनिलकेटोनुरिया एक आनुवंशिक रोग है, जो एकल जीन में mutation से होता है। इस जीन के कारण रोगी में मानसिक दुर्बलता, हल्के बाल, त्वचा का रंग (pigmentation) आदि लक्षण (trait) उत्पन्न हो जाते हैं।
