प्राथमिक उत्पादकता क्या है? सकल प्राथमिक उत्पादकता तथा शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता में अंतर लिखें।

PhotosynthesisForKids Definition2CProcess2CDiagram26Facts

प्राथमिक उत्पादकता (Primary Productivity) :-

पारिस्थितिक तंत्र के किसी पोषी स्तर (Trophic Level) द्वारा जैवभार (Biomass) उत्पादन की दर को उत्पादकता कहते हैं। यह दो प्रकार के होते हैं – प्राथमिक उत्पादकता (Primary Productivity) तथा द्वितीय उत्पादकता ( Secondary Productivity)। प्रकाशसंश्लेषण (Photosynthesis ) के दौरान पौधे द्वारा एक समय अवधि में उत्पादन किया गया जैवभार या कार्बनिक पदार्थ की मात्रा को प्राथमिक उत्पादकता कहते हैं।

इसका मात्रक – Kcal/m²yr⁻¹ या g⁻²yr¹

जहां yr वर्ष तथा m मीटर है।

यह दो प्रकार के होते हैं –

(a) सकल प्राथमिक उत्पादकता (Gross Primary Productivity, GPP) :-

प्रकाशसंश्लेषण (Photosynthesis ) के दौरान कार्बनिक पदार्थों के उत्पादन की दर को सकल प्राथमिक उत्पादकता कहते हैं।

GPP की अधिक मात्रा पौधे द्वारा श्वसन में उपयोग की जाती है।

(b) शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता (Net Primary Productivity, NPP) :-

श्वसन (Respiration ) की क्रिया में कार्बनिक पदार्थों को खर्च होने के पश्चात शेष बचे कार्बनिक पदार्थों को शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता कहते हैं।

जहां R श्वसन में खर्च कार्बनिक पदार्थों की मात्रा है।

संपूर्ण जीवमंडल (Biosphere ) की वार्षिक NPP लगभग 170 मिलियन कार्बनिक पदार्थ का शुष्क भर है।

द्वितीय उत्पादकता (Secondary Productivity) :-

उपभोक्ताओं द्वारा नए कार्बनिक पदार्थ के निर्माण की दर को द्वितीय उत्पादकता कहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Move to Top