पोषी स्तर क्या है?

पोषी स्तर क्या है?

उतर – आहार श्रृंखला में भोजन के रूप में ऊर्जा का स्थानांतरण उत्पादक तथा विभिन्न उपभोक्ताओं में होता है, जीवों के ऐसे विभिन्न स्तरों को पोषी स्तर (Trophic Levels) कहते हैं।

  • आहार श्रृंखला में उत्पादक (हरे पौधे) को प्रथम पोषी स्तर (First Trophic Level), शाकाहारी जंतुओं को द्वितीय पोषी स्तर (Second Trophic Level), मांसाहारी जंतुओं को तृतीय पोषी स्तर (Third Trophic Level) तथा उच्च श्रेणी के उपभोक्ता (मांसाहारी जंतुओं) को चतुर्थ पोषी स्तर (Fourth Trophic Level) कहते हैं।
  • विभिन्न पारिस्थितिक तंत्रों में तीन, पांच या इससे भी अधिक पोषी स्तर (Trophic Levels ) हो सकते हैं।

जैसे – वन पारिस्थितिक तंत्र (Forest Ecosystem) की विभिन्न आहार श्रृंखलाओं के पोषी स्तर (Trophic Level) निम्नांकित है –

Trophic Level pyramid 768x403 1

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top