एलर्जी (Allergy) :
कभी-कभी हमारी त्वचा में विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं होती रहती है जिससे शरीर का ऊतक फुल कर लाल रंग का हो जाता है, खुजलाना शुरू हो जाता है। ऐसे असंक्रम्य प्रतिक्रिया (immune response) को एलर्जी कहते हैं।
- कोई विशेष प्रकार का भोजन, धुलकन या किसी पौधे का परागकण आदि इसका कारण हैं।
- एलर्जी उत्पादक पदार्थ दुर्बल एंटीजेंस होते हैं एवं इन्हे एलर्जन (Allergens) कहते हैं।
- एंटीबॉडी (IgE) के भारी श्रृंखला में उपस्थित ग्राही, उत्तकों के Mast cell से सम्बन्ध स्थापित करता है। जब विशेष एंटीजेनिक डिटरमिनेंट एंटीबॉडी के एंटीजन बंधन स्थान से बंधन बनाता है तब Mast cell कोशिका द्रव्य वर्णक (Granule) के साथ हिस्टामिन स्रावित करता है। यह हिस्टामिन उत्तक के लाल होने, फूलने एवं नोचने का कारण है।
एलर्जी के लक्षण (Symptoms) :
एलर्जी के लक्षण निम्नालिखित हैं :
- पूरे शरीर की त्वचा का लाल हो जाना
- बार बार छींक आना
- आंखों में पानी आना
- त्वचा पर चकता हो जाना
- खांसना, आदि।
![एलर्जी क्या है तथा एलर्जी के लक्षण क्या क्या हैं? 2 IMG 20230620 190238](https://sciencevision.in/wp-content/uploads/2023/06/IMG_20230620_190238.png)