एलर्जी क्या है? एलर्जी का क्या लक्षण है?

How Our Clients Can Prevent Allergies Chino Hills CA

एलर्जी (Allergy) :-

कभी-कभी हमारी त्वचा में विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं होती रहती है जिससे शरीर का ऊतक फुल कर लाल रंग का हो जाता है, खुजलाना शुरू हो जाता है। ऐसे असंक्रम्य प्रतिक्रिया (immune response) को एलर्जी कहते हैं।

  • कोई विशेष प्रकार का भोजन, धुलकन या किसी पौधे के परागकण आदि इसका का कारण हैं।
  • Allergy उत्पादक पदार्थ दुर्बल एंटीजेंस होते हैं एवं इन्हे allergens कहते हैं। एंटीबॉडी (IgE) के भारी श्रृंखला में उपस्थित ग्राही, उत्तकों के mast cell से सम्बन्ध स्थापित करता है। जब विशेष एंटीजेनिक डिटरमिनेंट एंटीबॉडी के एंटीजन बंधन स्थान से बंधन बनाता है तब mast cell कोशिका द्रव्य वर्णक (granule) के साथ हिस्टामिन स्रावित करता है। यह हिस्टामिन उत्तक के लाल होने, फूलने एवं नोचने का कारण है।

लक्षण (Symptoms) :-

पूरे शरीर की त्वचा का लाल हो जाना, बार बार छींक आना, आंखों में पानी आना, त्वाचा पर चकता हो जाना, खांसना आदि इसका लक्षण हैं।

Allergy symptoms
एलर्जी का लक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *