सामान्य जुकाम (Common cold) :-
Rhinovirus के द्वारा मनुष्य में सबसे ज़्यादा संक्रामक रोग सामान्य जुकाम (Common cold) है। इस रोग के viruses नाक तथा श्वसन मार्ग को संक्रमित करते हैं, किंतु फेफड़े को नहीं।
रोग के लक्षण (Symptoms of disease) :-
नाक बंद (nasal congestion) तथा बहना (discharge), गले मे खराश (sore throat), स्वर बैठना (hoarseness), खाँसी, सरदर्द, थाकावट (tiredness) आदि। ये लक्षण 3 – 7 दिनों में समाप्त हो जाते हैं।
रोग का प्रसार (Transmission of disease) :-
Infected person को खाँसने या छीकने से निकले छोटी बूँदें (droplets) साँस लेने के द्वारा healthy person में प्रवेश करने अथवा रोगी के संक्रमित वस्तुओं जैसे पेन, किताब, कंप्यूटर, किबोर्ड, माउस आदि के प्रयोग से ये रोग फैलते हैं।
उपचार (Treatment) :-
स्वयं की देखभाल :- नाक , गले की खराश के लिए दवा और मेन्थॉल दवाएं, नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लामेटरी ड्रग्स, एंटीहिसटामाइन, खांसी की दवा आदि।