समष्टि और समुदाय में क्या अंतर है?

ParadiseE298BAEFB88F

समष्टि और समुदाय में अंतर (Differences between population and communit) :-

समष्टि और समुदाय में अंतर निम्नांकित है –

आबादी या समष्टि (population) :-

(1) किसी विशेष आवास में रहने वाले एक ही प्रकार के जीवों का वैसा समूह जो जीवन संबंधी कार्यों में एक दूसरे की मदद करते हैं तथा अंतरप्रजनन (interbreeding ) कर समान संतानों की उत्पत्ति करते हैं, वे समष्टि या आबादी कहलाते हैं।

जैसे – वन में सागवान (teakwood) के पेड़, त्याग दिए गए आवास में चूहे, संवर्धन प्लेट में जीवाणु, तालाब में कमल के पौधे।

(2) समष्टि या आबादी संपूर्ण पारिस्थितिक तंत्र को प्रदर्शित नहीं करती है।

(3) समष्टि या आबादी अकेले जीवित नहीं रह सकते हैं।

(4) इनमें केवल एक ही जाति के जीवों के बीच प्रतिस्पर्धा (competition) होती है

समुदाय (community ) :-

(1) किसी विशेष आवास की जीव समष्टियों (populations) का स्थानीय संघ समुदाय कहलाता है।

(2) समुदाय संपूर्ण पारिस्थितिक तंत्र (Ecosystem ) को प्रदर्शित करती है।

(3) समुदाय अकेले जीवित रह सकते हैं।

(4) इनमें विभिन्न जाति के जीवों के बीच प्रतिस्पर्धा (competition ) होती है।

What did you think of this article?

Scroll to Top