मानव में निषेचन का वर्णन।

मानव में निषेचन (Fertilization in human) :-

एक शुक्राणु का एक अंडाणु के साथ संलयन (fusion), निषेचन कहलाता है। यह क्रिया मादा के अंडवाहिनी में ampulla क्षेत्र में होती है।

संभोग (coitus) के दौरान शिश्न (penis) द्वारा वीर्य (semen) योनि में छोड़ा जाता है, जिसे insemination कहते हैं। Motile sperm तेजी से तैरते हुए गर्भग्रिवा (cervix) से होकर गर्भाशय में प्रवेश करते हैं तथा अंत मे फैलोपियन ट्यूब के ampulla तक पहुँच जाते हैं।

निषेचनके दौरान एक शुक्राणु, अंडाणु की zona pellucida layer के संपर्क में आता है तथा उसमें बदलाव को प्रेरित करता है, जिससे अतिरिक्त शुक्राणु का प्रवेश रुक जाता है। इससे सुनिश्चित हो जाता है कि एक अंडाणु (ovum) को केवल एक शुक्राणु ही निषेचित करता है।

Ovum 1

शुक्राणु को zona pellucida तथा plasma membrane से होते हुए अंडाणु के कोशिकाद्रव्य में प्रवेश कराने में acrosome का स्राव सहायता करता है।

अंडाणु के कोशिकाद्रव्य में haploid sperm (n) का केंद्रक एवं haploid ovum (n), fuse होकर diploid zygote (2n) का निर्माण करता है। जिसमें chromosomes की कुल संख्या 46 हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Move to Top