पारिस्थितिकी के वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Questions of Ecology) :-
1. मानस अभ्यारण अवस्थित है –
(A) असम में (B) बिहार में (C) गुजरात में (D) राजस्थान में।
उत्तर – (A) असम में
2. भू – जैव रासायनिक चक्र का अर्थ है –
(A) जल का चक्रण (B) किसी पारितंत्र में ऊर्जा का चक्रण (C) पारितंत्र में पोषक तत्वों का चक्रण (D) पौधे तथा वातावरण के बीच गैसों का चक्रण।
उत्तर – (C) पारितंत्र में पोषक तत्वों का चक्रण
3. निम्नलिखित में से कौन सा अकार्बनिक पदार्थ का उपयोग करता है ?
(A) स्वपोषी (B) मृतजीवी (C) विषमपोषी (D) अपघटक ।
उत्तर – (D) अपघटक
4. लाइकेन किनके क्रमक में अग्रणी है ?
(A) जल क्रमक (B) शैल क्रमक (C) मरू क्रमक (D) B और C दोनों।
उत्तर – (D) मरू क्रमक
5. निम्नलिखित में कौन सा उत्पादक नहीं है ?
(A) एगैरिकस (B) नॉस्टक (C)वॉलवॉक्स (D) स्पाइरोगाइरा।
उत्तर – (C) वॉलवॉक्स
6. निम्नलिखित में से कौन सी विलुप्तप्राय प्रजाति है ?
(A) निपेंथिस (B) टिकोमा (C) इक्जोरा (D) B और C दोनों
उत्तर – निपेंथिस
7. बाह्यस्थाने संरक्षण का उदाहरण है –
(A) बीज बैंक (B)राष्ट्रीय उद्यान (C) पवित्र उपवन (D) जंतु उद्यान।
उत्तर – (A) बीज बैंक
8. जलमग्न पौधों मैं रंध्र रहते हैं –
(A) दोनों सतहों पर बराबर (B) ऊपरी सतह पर (C) किसी भी सतह पर नहीं (D) निचली सतह पर।
उत्तर – (C) किसी भी सतह पर नहीं
9. फोटोकेमिकल स्मॉग में कौन हमेशा उपस्थित रहता है ?
(A) CO₂ (B) O₃ (C) SO₂ (D) CH₄
उत्तर – (D) CH₄
10. मरुस्थलीय अनुकूलन का उदाहरण है –
(A) अवेग (B) नागफनी (C) जीवाणु समुदाय (D) A और B दोनों।
उत्तर – (D) A और B दोनों
11. शैल क्रमक होता है –
(A) जीव – हरित (B) नग्न चट्टनीय (C) प्रदेश शैवालीय (D) A और B दोनों।
उत्तर – (D) A और B दोनों
12. मिमिक्री की उपयोगिता है –
(A) संरक्षण के लिए (B) छिपने के लिए (C) प्रीडेशन के लिए (D) A और C दोनों के लिए
उत्तर – (B) छिपने के लिए
13. अम्लीय वर्षा का PH नीचे होता है –
(A) 5.6 से (B) 6 से (C) 6.5 से (D) 7 से
उत्तर – (A) 5.6 से
14. फोटोकेमिकल स्मॉग में होता है –
(A) SO₂, PAN तथा धुआं (B) SO₃, PAN तथा नाइट्रोजन के ऑक्साइड (C) SO₂, CO₂ तथा हाइड्रोकार्बन (D) O₃ तथा SO₃
उत्तर – (B) SO₃, PAN तथा नाइट्रोजन के ऑक्साइड
15. निम्नलिखित में से कौन सा जैव विविधता के स्वस्थाने संरक्षण का तरीका नहीं है ?
(A) वनस्पति उद्यान (B) सुरक्षित जैवमंडल (C) पवित्र उपवन (D) वन्यजीव अभ्यारण्य।
उत्तर – (A) वनस्पति उद्यान
16. हुलॉक गिब्बन पाया जाता है –
(A) गिर राष्ट्रीय उद्यान में (B) हजारीबाग राष्ट्रीय उद्यान में (C) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में (D) काजीरंगा पक्षी अभ्यारण्य में।
उत्तर – (D) काजीरंगा पक्षी अभ्यारण्य में
17. एंटीलॉप सेरवीकाप्रा क्या है ?
(A) सुभेद्य प्रजाति (B) संकटग्रस्त प्रजाति (C) विलुप्त प्रजाति (D) गंभीर रूप से संकटग्रस्त प्रजाति।
उत्तर – (D) गंभीर रूप से संकटग्रस्त प्रजाति
18. रेड डाटा बुक में सूचीबद्ध प्रजातियां है –
(A) सुभेद्य (B) आपत्तिग्रस्त (C) संकटग्रस्त (D) इनमें से सभी
उत्तर – (D) इनमें से सभी
19. विश्व संरक्षण दिवस मनाया जाता है –
(A) 3 दिसंबर को (B) 29 दिसंबर को (C) 26 दिसंबर को (D) 5 जून को
उत्तर – (A) 3 दिसंबर को
20. रेडियोधर्मी प्रदूषक के सबसे प्रतिकूल प्रभाव का परिणाम है –
(A) क्षय रोग (B) पोलियो (C) हेपेटाइटिस (D) जीन उत्परिवर्तन।
उत्तर – (D) जीन उत्परिवर्तन
21. पारिस्थितिक तंत्र की आहार श्रृंखला में ऊर्जा का प्रवाह होता है –
(A) एकदिशीय (B) द्विदिशीय (C) बहुदिशीय (D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर – (A) एकदिशीय
22. SO₂ प्रदूषक का सूचक है –
(A) लाइकेन (B) शैवाल (C) कवक (D) इनमें सभी
उत्तर – (A) लाइकेन
23. निम्नलिखित में से कौन पौधे जलोद्विद (Hydrophytes) है –
(A) सिंघाड़ा (B) नागफनी (C) शीशम (D) एकेसिया
उत्तर – (A) सिंघाड़ा
24. गैंडा अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है ?
(A)असम (B) पश्चिम बंगाल (C) उत्तर प्रदेश (D) बिहार
उत्तर – (A) असम
25. राष्ट्रीय उद्यान मैं सुरक्षा प्रदान किया जाता है –
(A) फ्लोरा की (B) फाउना की (C) पारिस्थितिक तंत्र की (D) A और B दोनों।
उत्तर – (D) A और B दोनों
26. द्वितीयक उत्पादक किससे संबंधित है –
(A) उत्पादक (B) शाकाहारी (C) मांसाहारी (D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर – (B) शाकाहारी
27. निम्नलिखित में से कौन ग्रीनहाउस गैस नहीं है ?
(A) मेथेन (B) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (C) कार्बन डाइऑक्साइड (D) नाइट्रोजन।
उत्तर – (D) नाइट्रोजन
28. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है –
(A) चिड़ियों के लिए (B) बाघों के लिए (C) गैंडा के लिए (D) घड़ियाल के लिए।
(B) बाघों के लिए
29. निम्नलिखित में कौन आहार श्रृंखला का क्रम सही है ?
(A) घास, गेहूं और आम (B) बकरी, गाय और घास (C) घास, बकरी और शेर (D) घास, मछली और बकरी।
उत्तर – (C) घास, बकरी और शेर
30. प्रकाश रासायनिक धुंध में निम्नांकित में से क्या नहीं पाया जाता है ?
(A) PAN (B) CO₂ (C) SO₃ (D) SO₂
उत्तर – (D) CO₂
31. पौधे, जो जलीय वातावरण में नहीं पाए जाते हैं ?
(A) हाइड्रिला (B) ट्रापा (C) नीलंबी (D) बाबुल।
उत्तर – (D) बबूल
32. कौन – सा पिरामिड कभी उल्टा नहीं होता है?
(A) जीव भार का (B) ऊर्जा का (C) संख्या का (D) आकार का।
उत्तर – (B) ऊर्जा का
33. निम्नलिखित में से जैव आवर्धीकरण का कारण किसे माना जाता है ?
(A) पारा (B) DDT (C) A और B दोनों (D) CO₂
उत्तर – (C) A और B दोनों
34. निम्नलिखित में कौन संकटग्रस्त प्रजाति है ?
(A) अमरबेल (B) लेंटाना (C) निपेंथिस (D) इनमें से सभी।
उत्तर – (C) निपेंथिस
35. अपघटक कैसे होते हैं ?
(A) स्वपोषक (B) ऑरगैनोट्रॉफ्स (C) परपोषक (D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर – (C) परपोषक
36. चरम समुदाय किस क्षेत्र में पाया जाता है ?
(A) संतुलित क्षेत्र में (B) संक्रमण क्षेत्र में (C) नग्न भूमि में (D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर – (A) संतुलित क्षेत्र में
(37) किसी खास समय एवं स्थान के किसी खास आबादी में मृत्यु की संख्या को क्या कहते हैं ?
(A) नैटेलिटी (B) मोर्टेलिटी (C) माइग्रेट्री (D) इंटेग्रिटी।
उत्तर – (B) मोर्टेलिटी
38. वायुमंडल के निचले भाग से शिखर तक वायु स्तंभ में ओजोन की मोटाई किस इकाई में मापी जाती है ?
(A) डाबसन इकाई (B) अरब इकाई (C) पास्कल इकाई (D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर – (A) डाबसन इकाई
39. विश्व में पाए जाने वाले जैव विविधता हॉटस्पॉट की संख्या इनमें से कौन सी है ?
(A) 25 (B) 9 (C) 34 (D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर – (C) 34
40. विश्व पर्यावरण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 5 जून (B) 20 दिसंबर (C) 15 मार्च (D) 7 जुलाई।
उत्तर – (A) 5 जून
41. WHO के द्वारा ध्वनि प्रदूषण का कौन सा मानक सही है ?
(A) 20 से 30 डेसीबेल (B) 45 डेसीबेल (C) 75 डेसीबेल (D) 90 डेसीबेल।
उत्तर – (B) 45 डेसीबेल
42. अम्लीय वर्षा के कारक है –
(A) CO तथा CO₂ (B) NO₂ तथा SO₂ (C) CO₂ तथा NO₂ (D) N₂ तथा NO₃
उत्तर – (B) NO₂ तथा SO₂
43. लाइकेन सूचक है-
(A) CO₂ प्रदूषण का (B) SO₂ प्रदूषण का (C) CO प्रदूषण का (D) जल प्रदूषण का।
(B) SO₂ प्रदूषण का
44. मानव साधारणतया ध्वनि तीव्रता सहन कर सकता है –
(A) 20 से 30 डेसीबेल (B) 80 से 90 डेसीबेल (C) 120 से 130 डेसीबेल (D) 140 से 150 डेसीबेल।
उत्तर – (A) 20 से 30 डेसीबेल
45. गिर राष्ट्रीय उद्यान विख्यात है –
(A) हिरण के लिए (B) सिंह के लिए (C) चिता के लिए ( D) पक्षी के लिए।
उत्तर – (B) सिंह के लिए
46. पारिस्थितिक तंत्र शब्द के उपयोग का श्रेय दिया जाता है –
(A) गार्डनर को (B) ओडम को (C) टॉनसली को (D) वार्मिंग को।
उत्तर – (C) टॉनसली को
47. एक पारिस्थितिक तंत्र में हरे पौधे हैं-
(A) उत्पादक (B) उपभोक्ता (C) अपघटक (D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर – (A) उत्पादक
48. आबादी का प्रसरण किन पर निर्भर करता है ?
(A) आगमन पर (B) बहिर्गमन पर (C) स्थानांतरण पर (D) इनमें सभी।
उत्तर – (D) इनमें सभी
49. एक ही जाति के जीवों के सामाजिक स्थानिक संगठन को क्या कहते हैं ?
(A) स्पीशीज (B) आबादी (C) समुदाय (D) व्यष्टि।
उत्तर – (B) आबादी
50. घास स्थलीय पारिस्थितिक तंत्र में ग्रासहोपर है-
(A) उत्पादक (B) प्राथमिक उपभोक्ता (C) द्वितीयक उपभोक्ता (D) तृतीयक उपभोक्ता।
उत्तर – (B) प्राथमिक उपभोक्ता
51. संख्या के आधार पर एक फल वाले वृक्ष का पिरामिड कैसा होता है ?
(A) सीधा (B) तिरछा (C) उल्टा (D) इनमें कोई नहीं।
उत्तर – (C) उल्टा
52. किसी भी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का स्रोत होता है-
(A) शर्करा का किण्वन (B) प्राणी एवं पौधों का जीवाणुओं द्वारा अपघटन (C) पौधों द्वारा प्रकाशसंश्लेषण (D) सूर्य – प्रकाश।
उत्तर – (D) सूर्य – प्रकाश
53. पारिस्थितिक तंत्र का कार्य केंद्रित रहता है-
(A) पदार्थों के चक्रण में (B) ऊर्जा के प्रवाह में (C) A और B दोनों (D) कोई नहीं।
उत्तर – (C) A और B दोनों
54. भू-मंडल के सबसे बड़ा जैव विविधता वाला क्षेत्र है-
(A) पूर्वी हिमालय (B) भारत का पश्चिमी घाट (C) अमेजन का वर्षावन (D) पश्चिमी हिमालय।
उत्तर – (C) अमेजन का वर्षावन
55. जब हम ध्रुव से भू-मध्य रेखा की ओर बढ़ते हैं तब जैव विविधता –
(A) बढ़ती है (B) घटती है (C) स्थिर रहती है (D) इनमें कोई नहीं।
उत्तर – (A) बढ़ती है
56. आगरा स्थित विश्वप्रसिद्ध ताजमहल को मुख्यताः किस गैस से खतरा है ?
(A) CO₂ (B) NO₂ (C) SO₂ (D) CFC
उत्तर – (C) SO₂
57. सबसे बड़ा पारितंत्र है-
(A) वन (B) समुद्र (C) तालाब (D) घास।
उत्तर – (B) समुद्र
58. एक पोषक स्तर से दूसरे में स्थानांतरित ऊर्जा है-
(A) 5% (B) 10% (C) 15% 20%
उत्तर – (B) 10%
59. वन्य जीव संरक्षण अधिनियम प्रस्तुत किया गया था –
(A) 1972 (B) 1981 (C) 1986 (D)1991
उत्तर – (A) 1972
60. भारत में प्रोजेक्ट टाइगर प्रारंभ किया गया-
(A) 1973 (B) 1981 (C) 1985 (D) 1986
उत्तर – (A) 1973