जीवों में जनन से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Questions related to Reproduction in Organisms) :-
1. प्याज में प्रवर्धन होता है – (A) पत्तियों द्वारा (B) प्रकंद द्वारा (C) बीज द्वारा (D) बल्ब द्वारा
उत्तर – (D) बल्ब द्वारा
2. हीमोकोरियल अपरा निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है ? (A) बिल्ली में (B) कुत्तों में (C) मानव में (D) घोड़े में
उत्तर – (C) मानव में
3. समयुग्मक पाए जाते है – (A) मेंढक में (B) फ्यूकस में (C) पक्षी में (D) क्लेडोफोरा में
उत्तर – (D) क्लेडोफोरा में
4. पार्थेनोजिनेसिस शब्द किसके द्वारा निर्माण किया गया ? (A) बोभेरी (B) ओवेन (C) सटन (D) जोहैंसन
उत्तर – (B) ओवेन
5. पैरामीशियम में किस प्रकार का द्विखंडन होता है – (A) अनुप्रस्थ द्विखंडन (B) सरल द्विखंडन (C) अनुदैर्ध्य द्विखंडन (D) ओबलीक द्विखंडन
उत्तर – (C) अनुदैर्ध्य द्विखंडन
6. गर्भनिरोधक गोली में मौजूद प्रोजेस्टेरॉन किस कार्य के लिए होता है ? (A) विदलन रोकने के लिए (B) अंडोत्सर्ग रोकने के लिए (C) निषेचन को रोकने के लिए (D) A और C दोनों
उत्तर – (B) अंडोत्सर्ग रोकने के लिए
7. एक शुक्राणु को सीधा अंडाणु में प्रवेश कराने की विधि है – (A) ET (B) ICSI (C) GIFT (D) ZIFT
उत्तर – (B) ICSI
8. एम्नियोसेंटेसिस एक प्रक्रिया है – (A) मस्तिष्क की बीमारी को जानने की (B) भ्रूण में किसी आनुवंशिक रोग के निर्धारण की (C) हृदय में किसी बीमारी के निर्धारण की (D) A और C दोनों
उत्तर – (B) भ्रूण में किसी आनुवंशिक रोग के निर्धारण की
9. जननांग समस्या किनके द्वारा फैलनेवाला STD है ? (A) हेपेटाइटिस A (B) हर्पिस विष्णु (C) पैपिलोमा विष्णु (D) ट्राइकोमोनास
उत्तर – (C) पैपिलोमा विष्णु
10. निम्न में से कौन सी अगुणित संरचना है ? (A) युग्मनज (B) अंडाणु (C) युग्मक (D) B और C दोनों
उत्तर – (D) B और C दोनों
11. आवृतबीजी पौधों के भ्रूणपोष में गुणसूत्रों की संख्या क्या होती है – (A) n (B) 3n (C) 2n (D) A और B दोनों
उत्तर – (B) 3n
12. मानव युग्मकों में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ? (A) 21 (B) 44 (C) 23 (D) 46
उत्तर – (C) 23
13. कॉपर – टी किसे रोकता है ? (A) अंडे की परिपक्वता (B) निषेचन (C) अंडोत्सर्ग (D) A और C दोनों
उत्तर – (B) निषेचन
14. रेट्रो विष्णु निम्न में से किस बीमारी का रोगजनक है ? (A) फाइलेरिया (B) सिफिलिस (C) एड्स (D) B और C दोनों
उत्तर – (C) एड्स
15. ग्राफियन पुटक पाया जाता है – (A) नर मानव के वृषण में (B) पौधों के अंडाशय में (C) मानव यकृत में (D) मादा मानव के अंडाशय में
उत्तर – (D) मादा मानव के अंडाशय में
16. शुक्राणु का संचलन किनके द्वारा होता है ? (A) एक्रोसोम (B) मध्य भाग (C) शीर्ष (D) पूंछ
उत्तर – (D) पूंछ
17. निम्नांकित में से कौन सा समस्यात्मक जलीय जंगली घास है ? (A) जलकुंभी (B) ट्रापा (C) एजोला (D) वोल्फिया
उत्तर – (A) जलकुंभी
18. टैपेटल कोशिका दर्शाती है – (A) समसूत्री कोशिका विभाजन (B) अर्द्धसूत्री कोशिका विभाजन (C) एंडोमाइटोसिस कोशिका विभाजन (D) एंडोसाइटोसिस तथा बहुगुणिता
उत्तर – (B) अर्द्धसूत्री कोशिका विभाजन
19. गुरुबीजाणु मातृ कोशिका से क्या बनता है ? (A) गुरुबीजाणुधानी (B) चलाजा (C) गुरुबीजाणु (D) लघुबीजाणु
उत्तर – (C) गुरुबीजाणु
20. मादा जंतु जिसमें मद चक्र होता है – (A) बंदर (B) मनुष्य (C) A और B दोनों (D) गाय
उत्तर – (D) गाय
21. मानव शुक्राणु के एक्रोसोम का निर्माण होता है – (A) केंद्रक द्वारा (B) लाइसोसोम द्वारा (C) गॉल्जीकाय द्वारा (D) अंतः प्रद्रव्यी जालिका द्वारा
उत्तर – (C) गॉल्जीकाय द्वारा
22. मनुष्य में अपरा का निर्माण होता है – (A) एम्निऑन द्वारा (B) एलेंटॉयस द्वारा (C) कोरिऑन द्वारा (D) कोरिऑन तथा एलेंटॉयस द्वारा
उत्तर – (C) कोरिऑन द्वारा
23. पुष्पीय पौधों में नर युग्मक का निर्माण किसके विभाजन से होता है ? (A) कायिक कोशिका (B) लघुबीजाणु (C) जनन कोशिका (D) लघुबीजाणु मातृ कोशिका
उत्तर – (C) जनन कोशिका
24. जब जायांग में स्त्रीकेसर एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं, तो कहलाता है – (A) वियुक्तांडपी (B) युक्तांडपी (C) एकांडपी (D) बहुअंडपी
उत्तर – (B) युक्तांडपी
25. निषेचन आंतरिक होता है – (A) तारा मछली में (B) शार्क में (C) हड्डीदार मछलियों में (D) उभयचर में
उत्तर – (B) शार्क में
26. निम्नलिखित में से कौन गर्भाशय के स्तर में प्रत्यारोपित होता है ? (A) मोरूला (B) गैस्ट्रूला (C) युग्मनज (D) ब्लास्टोसिस्ट
उत्तर – (A) मोरूला
27. मानव भ्रूण संरक्षित रहता है – (A) एलेंटॉएस में (B) एम्निओटिक गुहा में (C) फुफ्फुस गुहा में (D) पेरीटोनियम गुहा में
उत्तर – (B) एम्निओटिक गुहा में
28. एम्निओसेंटेसिस द्वारा विश्लेषण होता है – (A) एम्निऑन का (B) प्रोटीन के अमीनो अम्ल का (C) एम्निओटिक द्रव का (D) A और B दोनों का
उत्तर – (C) एम्निओटिक द्रव का
29. जननांग मस्सा निम्नांकित में किसके द्वारा होता है ?(A) हेपेटाइटिस- A (B) हर्पिस विषाणु (C) ट्राइकोमोनास (D) पैपीलोमा विषाणु
उत्तर – (D) पैपीलोमा विषाणु
30. बिना निषेचन के पौधों का उत्पादन किसके द्वारा किया जाता है ? (A) ग्राफ्टिंग (B) प्रत्यारोपण (C) A और B दोनों (D) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (C) A और B दोनों
31. निम्न में किसका पुष्पासन खाया जाता है ? (A) शरीफा (B) सेब (C) नारंगी (D) इनमें से सभी
उत्तर – (B) सेब
32. किस फल में बीजचोल खाया जाता है ? (A) जायफल (B) लीची (C) शरीफा (D) इन में सभी
उत्तर – (B) लीची
33. ऋतुस्राव चक्र किसमें होता है ? (A) मनुष्य में (B) बंदर में (C) चिंपैंजी में (D) इन में सभी में
उत्तर – (D) इन में सभी में
34. द्विखंडन किसमें पाया जाता है ? (A) अमीबा में (B) पैरामीशियम में (C) A और B दोनों में (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) A और B दोनों में
35. निम्न में से कौन युग्मक से संयोजन कर भ्रूणपोष बनाता है ? (A) एंटीपोडल्स (B) सहायक कोशिका (C) द्वितीय केंद्रक (D) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (C) द्वितीय केंद्रक
36. निम्न में कौन यौन संचारित रोग है ? (A) टायफाइड (B) हैजा (C) मलेरिया (D) सिफलिस
उत्तर – (D) सिफलिस
37. सर्टोली कोशिकाएं पाई जाती है – (A) वृषण में (B) गर्भाशय में (C) अंडाशय में (D) यकृत में
उत्तर – (A) वृषण में
38. जब संतति की उत्पत्ति एकल जनक द्वारा होती है, तब यह कहा जाता है – (A) लैंगिक जनन (B) अलैंगिक जनन (C) A और B दोनों (D) आंतरिक निषेचन
उत्तर – (B) अलैंगिक
39. परागभिति होती है – (A) एक-स्तरीय (B) द्वि-स्तरीय (C) त्रिस्तरीय (D) बहुस्तरीय
उत्तर – (B) द्वि-स्तरीय
40. निम्न में से कौन उभयलिंगी है – (A) मुर्गी (B) सांप (C) A और B दोनों (D) केंचुआ
उत्तर – (D) केंचुआ
41. क्लोरेला निम्न में से क्या है ? (A) शैवाल (B) जीवाणु (C) प्रोटोजोआ (D) एकल कोशिका प्रोटीन
उत्तर – (A) शैवाल
42. गैमीट निर्माण को कहते हैं – (A) गैमीटोजेनेसिस (B) साइटोकायनेसिस (C) स्पोरोजेनेसिस (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) गैमीटोजेनेसिस
43. वायु परागण किसमें नहीं होता है ? (A) घास (B) मक्का (C) गेंहू (D) सेल्विया
उत्तर – (D) सेल्विया
44. अदरख में कायिक प्रवर्धन किसके द्वारा होता है ? (A) राइजोम (B) जड़ (C) ट्यूबर (D) बल्ब
उत्तर – (A) राइजोम
45. भ्रूणपोष वाले बीजों को क्या कहा जाता है ? (A) एपोकार्पिक (B) बहुभ्रूणता (C) एंडोकार्पिक (D) एंडोस्पर्सिक
उत्तर – (D) एंडोस्पर्सिक
46. परिपक्व शुक्राणु के शीर्ष पर एक टोपीनुमा संरचना पाई जाती है, उसे क्या कहते हैं ? (A) एक्रोसोम (B) मेसोसोम (C) एपीसोम (D) स्फेरोसोम
उत्तर – (A) एक्रोसोम
47. यीस्ट में प्रजनन मुख्यतः किसके माध्यम से होता है ? (A) मुकुलन (B) विखंडन (C) परागण (D) इन सभी के द्वारा
उत्तर – (A) मुकुलन
48. वैलिसनेरिया के पुष्प है – (A) वायुपरागित (B) किटपरागित (C) जलपरागित (D) जंतुपरागित
उत्तर – (C) जलपरागित
49. निम्नांकित में से किस पौधे के प्रजातियों में बीज का उत्पादन असंगजनन द्वारा होता है ? (A) एस्ट्रेर्सिया एवं घास (B) सरसों (C) सिट्रस एवं आम (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) एस्ट्रेर्सिया एवं घास
50. शरीर के बाहर होने वाले निषेचन को क्या कहते हैं ? (A) इन विट्रो (B) इन वीवो (C) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) इन विट्रो
51. निम्नलिखित में से कौन जंतु उभयलिंगी नहीं है ? (A) फीता कृमि (B) केंचुआ (C) घरेलू मक्खी (D) जोंक
उत्तर – (C) घरेलू मक्खी
52. एसीटाबुलेरिया निम्न में से क्या है ? (A) जीवाणु (B) शैवाल (C) प्रोटोजोआ (D) एकल कोशिका प्रोटीन
उत्तर – (B) शैवाल
53. अनुन्मील्य परागण वाले पौधे में निश्चित रूप से होता है- (A) स्व-परागण (B) पर-परागण (C) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) स्व-परागण
54. भ्रूणकोष की सेंट्रल कोशिका है – (A) प्रारंभिक केंद्रक (B) द्वितीय केंद्रक (C) सहायक कोशिका (D) A और B दोनों
उत्तर – (B) द्वितीय केंद्रक
55. निम्न में से किसमें जल परागण होता है ? (A) जलकुंभी (B) कमल (C) हाइड्रिला (D) A और B दोनों
उत्तर – (C) हाइड्रिला
56. अंड प्रजक है – (A) मुर्गी (B) सांप (C) मगरमच्छ (D) इनमें से सभी
उत्तर – (D) इनमें से सभी
57. वीर्य को किसमें हिमकृत किया जाता है ? (A) तरल नाइट्रोजन में (B) रेफ्रिजरेटर में (C) बर्फ में (D) इनमें से सभी
उत्तर – (A) तरल नाइट्रोजन में
58. यौन संचारित रोग है – (A) खसरा (B) टीबी (C) गोनोरिया (D) टायफाइड
उत्तर – (C) गोनोरिया
59. शुक्राणुजनन का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ? (A) एस्ट्रोजेन (B) L. H. (C) एंड्रोजेन (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) L. H.
60. वायु परागित पुष्प सामान्यतः होते है – (A) आकर्षक (B) छोटे (C) रंगहीन (D) B और C दोनों
उत्तर – (D) B और C दोनों
61. निषेचन क्या है ? (A) अंडा तथा न्यूक्लियस का संयोजन (B) अंडा तथा सेकेंडरी न्यूक्लियस का संयोजन (C) अंडा तथा सिनर्जिड का संयोजन (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) अंडा तथा न्यूक्लियस का संयोजन
62. एनिमोफिली नामक परागण किसके द्वारा होता है ? (A) चिड़िया (B) चमगादड़ (C) घोंघा (D) हवा
उत्तर – (D) हवा
63. निम्न में से कौन एकलिंगी है ? (A) सरसों (B) गुड़हल (C) पपीता (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) पपीता
64. स्तनधारी के शुक्राणु के मध्य भाग में क्या पाया जाता है ? (A) केंद्रक (B) रसधानी (C) माइटोकांड्रिया (C) सेंट्रीओल
उत्तर – (C) माइटोकांड्रिया
65. जेम्यूल्स बनते हैं – (A) स्पंज में (B) हाइड्रा में (C) पेनिसिलियम में (D) यीस्ट में
उत्तर – (A) स्पंज में
66. इनमें किस पौधे की पत्ती के कटे किनारे से अपस्थानिक कालिकाएँ उत्पन्न हो जाती हैं – (A) अदरख (B) केला (C) डहलिया (D) ब्रायोफिलम
उत्तर – (D) ब्रायोफिलम
67. परागकोष भिति में इनमें कौन सा नहीं होता है ? (A) एंडोथिसियम (B) मध्यपरत (C) टैपीटम (D) इंटेग्यूमेंट
उत्तर – (D) इंटेग्यूमेंट
68. सेमल में किसके द्वारा परागण होता है ? (A) चमगादड़ (B) पक्षी (C) जल (D) वायु
उत्तर – (A) चमगादड़
69. नर हार्मोन की उत्पत्ति कहां से होती है ? (A) अंडाशय (B) वृषण (C) यकृत (D) आमाशय
उत्तर – (B) वृषण
60. भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम कब आरंभ हुआ ? (A) 1951 में (B) 1960 में (C) 1970 में (D) 1980 में
उत्तर – (A) 1951 में