आहार श्रृंखला तथा आहार जाल में अंतर लिखें।
आहार श्रृंखला (food chain) :- (1) किसी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का एक ही दिशा में प्रवाह उसमें स्थित श्रृंखलाबद्ध तरीके से जुड़े जीवों के द्वारा होता है तब जीवों के इस श्रृंखला को आहार श्रृंखला (food chain)कहते हैं। (2) आहार श्रृंखला (food chain) में ऊर्जा के प्रवाह के लिए एक ही पथ होते हैं।…