ओजोन परत क्या है? इससे वायुमंडल पर पड़ने वाले प्रभाव को लिखें।
ओजोन परत (Ozone Layer) :- वायुमंडल के स्ट्रेटोस्फीयर (Stratosphere ) में 16 किलोमीटर से लगभग 50 किलोमीटर ऊंचाई वाले क्षेत्र में फैले ओजोन गैस (O₃) के परत को ओजोन परत कहते हैं। यह परत रक्षा कवच की तरह कार्य करती है। सूर्य से निकलने वाले पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी तक पहुंचने से रोकती है। ओजोन…