एलर्जी क्या है तथा एलर्जी के लक्षण क्या क्या हैं?

How Our Clients Can Prevent Allergies Chino Hills CA

एलर्जी (Allergy) :

कभी-कभी हमारी त्वचा में विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं होती रहती है जिससे शरीर का ऊतक फुल कर लाल रंग का हो जाता है, खुजलाना शुरू हो जाता है। ऐसे असंक्रम्य प्रतिक्रिया (immune response) को एलर्जी कहते हैं।

  • एलर्जी उत्पादक पदार्थ दुर्बल एंटीजेंस होते हैं एवं इन्हे एलर्जन (Allergens) कहते हैं। जैसे – भोजन, धुलकन, किसी पौधे का परागकण, जानवरों की रूसी आदि।
  • एंटीबॉडी (IgE) के भारी श्रृंखला में उपस्थित ग्राही, उत्तकों के Mast cell से सम्बन्ध स्थापित करता है। जब विशेष एंटीजेनिक डिटरमिनेंट एंटीबॉडी के एंटीजन बंधन स्थान से बंधन बनाता है तब Mast cell कोशिका द्रव्य वर्णक (Granule) के साथ हिस्टामिन स्रावित करता है। यह हिस्टामिन उत्तक के लाल होने, फूलने एवं नोचने का कारण है।
  • एलर्जी का कारण जानने के लिए पेशेंट को possible Allergens की बहुत कम डोज से एक्सपोज या इंजेक्ट किया जाता है तथा रिएक्शन की स्टडी करते हैं।

एलर्जी के लक्षण (Symptoms) : –

एलर्जी के लक्षण निम्नालिखित हैं :

  • पूरे शरीर की त्वचा का लाल तथा चकता हो जाना, बार – बार छींक आना, आंखों में पानी आना, नाक बहना, खांसना, सांस लेने में समस्या आदि।
IMG 20230620 190238
चित्र :- एलर्जी का लक्षण

उपचार (treatment) :-

Anti – histamine, adrenaline तथा steroids आदि medicines के प्रयोग से एलर्जी के लक्षण कम हो जाते हैं।

What did you think of this article?

Scroll to Top