अंडजनन (Oogenesis) से आप क्या समझते हैं?

अंडजनन (Oogenesis) :-

एक विकसित मादा युग्मक बनने की प्रक्रिया को अंडजनन कहते हैं। इसकी शुरुआत भ्रूणीय विकास के दौरान होती है। भ्रूण अंडाशय (foetal ovary) में 2 मिलियन अंडजननी (Oogonia) बनती है। जन्म के बाद फिर न तो दुबारा बनती है और न जुड़ती है।

Diagrams showing oogenesis
  • अंडजननी (Oogonia) में meiosis division के बाद प्राथमिक अंडक (primary oocyte) बनता है। प्रत्येक कोशिका कणकामयी कोशिकाओं (granulosa cells) के परत से घिर जाती है तथा इन्हे primary follicles कहते हैं।
  • प्राथमिक पुटक (primary follicles) की एक बड़ी संख्या जन्म से यौवनारंभ (puberty) तक नष्ट हो जाती है। प्रत्येक अंडाशय में ऐसे केवल 60000 से 80000 कोशिकाएं बचते है।
  • primary follicles, granulosa cells की ओर नई theca द्वारा घिर जाते हैं, जिन्हे द्वितीय पुटक (secondary follicles) कहते हैं जो शीघ्र ही तृतीय पुटक (tertiary follicles) में बदल जाते हैं।
  • प्रावरक स्तर (Theca layer) बाहर की तरफ theca externa तथा अंदर की तरफ theca interna में परिवर्तित हो जाती है। उस समय tertiary follicles के अंदर primary oocyte बड़ी हो जाती है तथा meiosis – l पूर्ण हो जाती है।
  • meiosis-l unequal होता है, इसके फलस्वरूप बड़ा haploid (n) secondary oocyte तथा छोटी first polar body बनती है जिसमे meiosis-ll नहीं होती है तथा पुनः नष्ट हो जाती है।
  • secondary oocyte में meiosis -ll के कारण haploid ovum तथा एक छोटा second polar body बनता है।
  • Tertiary follicles आगे चलकर mature follicles या Graafian follicles में परिवर्तित हो जाती है तथा secondary oocyte (ovum) के चारों तरफ एक नई झिल्ली बनाती है जिसे zona pellucida कहते हैं।
oogenesis 1
  • Graafian follicles का फटकर ovum को ovary से बाहर निकलना अंडोत्सर्ग (ovulation) कहलाता है।

नोट :- अंडजनन की क्रिया शुक्राणुजनन से स्पष्ट रूप से भिन्न होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Move to Top